सैमसंग ने मार्केट में उतारा सबसे महंगा टीवी, खरीदने वालों की गली लाइन

सैमसंग (Samsung) ने मार्केट में उतारा सबसे महंगा टीवी. सैमसंग ने माइक्रो एलईडी डिस्प्ले द वॉल (The Wall) की लंबी रेंज पेश की है. द वॉल सीरीज (The Wall Series) के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज और रेश्यो साइज के टीवी लॉन्च किए हैं. सीरीज का पहला टीवी 146 इंच (370.8 सेमी) का है, जो 4k हाई डिफिनिशन वाला होगा. वहीं दूसरा टीवी 6k हाई डिफिनिशन वाला 219 इंच (556 सेमी) का होगा. वहीं तीसरा टीवी 292 इंच का 8k हाई डिफिनिशन वाला होगा. वॉल सीरीज के टीवी 0.8 पिक्सल पिच टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

इस टीवी की हैं ये खासियतें
>> डिस्प्ले डेप्थ 30 एमएम से कम है. यह सभी टीवी एआई पिक्चर इनहैंसमेंट, हाई ब्राइटनेस और हाई कांट्रास्ट के साथ आती है.>> वॉल माइक्रो एलईडी डिस्प्ले AI अपस्केलिंग क्वांटम एचडीआर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसका अधिकतम ब्राइटनेस 2000 निट्स और 120Hz वीडियो रेट है.

>> वॉल सीरीज के टीवी की कीमत 3.5 करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) है. इनकी बिक्री आज यानी 5 दिसंबर से ही शुरू हो गई है.

मिलेनियल और बिलेनियल पर होगा कंपनी का टारगेट

सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मुताबिक साल 2020 के लिए 25 से 30 यूनिट बिक्री का लक्ष्य तय किया है. अगले साल 2021 में यह लक्ष्य 100 यूनिट का है. इस तरह कंपनी ने साल 2022 तक कुल 200 यूनिट बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है. पुनीत बताते हैं कि देश में करीब 140 बिलेनियर है, जबकि 950 मल्टी बिलेनियर है. ऐसे में कंपनी बिलेनियर को टारगेट करेगी.