पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर नसीम ने किया यह काम,अदालत में पेश लड़ेंगे …

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर मंत्रिपद से नसीम इस्तीफा दिया है इस्तीफ़ा देने के बाद नसीम ने कहा, “मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है | मेरा ये कदम किसी व्यक्ति, जज, बार काउंसिल या फिर किसी वकील से निजी दुश्मनी निकालने से संबंधित नहीं हैं |

सरकार ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में ईसा के खिलाफ मामला दायर कर उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के मालिकाना हक वाली ऑफशोर कंपनियों के बारे में बात छिपाने के लिये बर्खास्त करने की अपील की थी |

कानून मंत्री फरोग़ नसीम ने कहा कि उन्होंने न्यायाधीश काजी फाइज़ ईसा के खिलाफ एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार का बचाव करने के लिये मंत्रिपद से इस्तीफा दिया है | कराची से ताल्लुक रखने वाले नसीम सरकार की ओर से अदालत में पेश होंगे |

मैं सिर्फ कोर्ट में इसलिए पेश होना चाहता हूं क्योंकि मुझे इस जिम्मेदारी के लायक माना गया है |” मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान चाहते थे कि नसीम ये केस लड़ें | हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर किये जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है |