Renault ने फिर बढ़ाए Triber के दाम, जानिए अबकी बार…

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेनॉ ट्राइबर का RxE वेरियंट की कीमत बढ़कर अब 5.12 लाख रुपये है। इस वेरियंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़ाई गई है। RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरियंट की कीमत में 11,500 रुपये का बढ़ोतरी की गई है। RxZ और RxZ AMT वेरियंट की कीमत क्रमश: ₹ 6.94 लाख और ₹ 7.34 लाख रुपये है। इनकी कीमत में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

रेनॉ ने क्विड की तरह ही ट्राइबर को भी मस्क्युलर बॉडी के साथ बाजार में उतारा था। अपने एसयूवी जैसे आकार और कम कीमत के चलते यह कार काफी लोकप्रिय भी हुई है। बाजार में यह कार टाटा टियागो से लेकर हुंडई आई10 आदि कारों से मुकाबला कर रही है।

फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार ट्राइबर की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। वहीं इस साल में इस कार में कंपनी द्वारा की गई ये दूसरी बढ़ोत्तरी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में BS6 रेनॉ ट्राइबर लॉन्च की थी। BS6 अपग्रेड के लिए कंपनी ने 29,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि इस कार को कंपनी ने 4.99 लाख रुपये के बेस प्राइस से लॉन्च किया था।