RBI ने पांचवी बार किया …सोने-चांदी के भाव में तेजी, जाने आज का ताजा भाव

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में केंद्रीय बैंक ने बड़ा ऐलान किया है. इस साल RBI ने पांचवी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है. आरबीआई ने 35 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है. इसी के साथ बाजारों पर इसका असर दिखने लगा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारतीय वायदा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन सोने की कीमत में बदलाव दिख रहा है.

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी दिख रही है. आज सुबह 9.10 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्ध सोने का वायदा भाव 108 रुपये (0.20 फीसदी) बढ़कर 53868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 226 रुपये (0.35 फीसदी) बढ़कर 65640 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक सोना 53,809 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 65,617 पर ट्रेड कर रही है.

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट 0.40 डॉलर (0.02 फीसदी) बढ़कर 1771.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 0.05 डॉलर की बतेजी के साथ 22.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

अब बात करते हैं सर्राफा बाजार की तो मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के रेट में गिरावट दिखी थी. सर्राफा बाजार में सोना 473 रुपये सस्ता होकर 53,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 1241 रुपये की गिरावट के साथ 65,878 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

आपको बता दें कि आरबीआई की एमपीसी बैठक में रेपो रेट को बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद बाजार की चाल बदल गई है. इस समय सोना और चांदी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई रेट करीब पहुंच रही है.