डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 में रतवाड़ा साहिब स्कूल की टीम को मिली जीत

डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 का चंडीगढ़ के सेक्टर 44 स्थित सेंट जोेसेफ स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर आगाज हुआ। दिन में खेले गए मुकाबले में गुरु गोबिंद विद्यापीठ स्कूल रतवाड़ा साहिब की टीम ने विक्रम जूनियर्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
रॉडिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुस्कार मिला। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्रम जूनियर्स की पूरी टीम 15.2 ओवर में कुल 124 के स्कोर पर सिमट गई। केविन प्रीत सैनी ने 22 रन, अर्णव ने 28 रन, हरनूर ने 10 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में रॉडिक ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अमनजोत सिंह ने 24 रन देकर 3 विकेट, वरुण सिंह ने 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में गुरु गोबिंद विद्यापीठ स्कूल रतवाड़ा साहिब की टीम ने 16.3 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच को जीत लिया। शौर्या पाठक ने 48 रन, इरफान ने 57 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अग्मदीप सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट और अर्णव ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
साइकिलिंग चैंपियनशिप के पुरुष एलीट वर्ग में अनुज शर्मा विजेता
चंडीगढ़ स्टेट एमटीबी साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन पंचकूला के थापली वन में हुआ। डाउनहिल और व्यक्तिगत टाइम ट्रायल इवेंट में 37 राइडर्स ने हिस्सा लिया। विजेताओं को एसोसिएशन द्वारा पदक और पुरस्कार दिए गए। पुरुष एलीट वर्ग में अनुज शर्मा विजेता रहे। जितेश ठाकुर दूसरे स्थान, लक्की लखनपाल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर में मंयक सिंह विजेता बने। वहीं यूथ ब्वॉजय में विहान वर्मा विजेता रहे।