Utter Pradesh

थोक विक्रेता एवं वितरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, लाखों का पान मसाला सीज… इतना माल नष्ट कराया

अयोध्या:  यूपी के अयोध्या में सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने पान मसालों के थोक विक्रेता व वितरक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान एक्सपायरी डेट के 17, 540 रुपये के पान मसाले को नष्ट कराने के साथ 7,67,540 रुपये का पान मसाला सीज भी किया गया। साथ ही कई नामचीन ब्रांड के पान मसालों के नमूने संग्रहित किए गए।

एफडीए की टीम ने अकब बजाजा, चौक में वैशाली ट्रेडर्स पर एक्सपायरी डेट के 8400 रुपये मूल्य के 30 पैकेट सिग्नेचर गुटखा, 3920 रुपये के 14 डिब्बे व 8000 रुपये के 40 पैकेट गोमती पान मसाला, 1100 रुपये के 11 डिब्बे को नष्ट कराया। इस तरह कुल 21,420 रुपये के पान मसाला का नष्ट कराया गया। साथ ही रजनीगंधा के 10,640 रुपये के 38 डिब्बा, 6900 रुपये के 23 डिब्बा पान बहार कुल 17,540 रुपये के पान मसाले को सीज किया। रजनीगंधा और पान बहार मसाले का नमूना भी संग्रहित किया गया।

कमला पसंद व राजश्री पान मसाले के नमूने भी संग्रहित
इसी कड़ी में चौक घंटाघर के दूसरे प्रतिष्ठान आर्या ट्रेडर्स का निरीक्षण करते हुए 5,80,000 रुपये के कमला पसंद के 4000 बड़े पैकेट, 70,000 रुपये के कमला पसंद के 500 छोटे पैकेट, 60,000 रुपये के राजश्री गोल्ड के 500 पैकेट, 40,000 रुपये के राजश्री प्रीमियम के 400 पैकेट कुल 7,50,000 रुपये की सामग्री सीज की गई। इस फर्म से कमला पसंद व राजश्री पान मसाले के नमूने भी संग्रहित किए गए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सोनी व सुमित चौधरी शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button