राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि भविष्य में जब फेलियर पर कोई स्टडी होगी.

तो इन बातों को बताया जाएगा। राहुल गांधी ने अपने वीडियो के कैप्शन में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी का लागू करने का जिक्र किया है।

देश में कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ी हुई दिख रही है। देश में हर रोज औसतन 20 हजार कोरोनो के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24 हजार 248 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि 425 लोगों की इस वायरस से जान चली गई है। भारत अब रूस को पीछे छोड़कर कोरोना के संक्रमण के मामले में टॉप तीन में पहुंच गया है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं।