पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया , हार से उलझा प्लेऑफ का समीकरण

शुक्रवार रात फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के हाथों 54 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से आरसीबी को तो नुकसान हुआ ही, मगर उन्होंने प्लेऑफ के समीकरण को और भी पेचीदा बना दिया है।

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार खिताब जीतने वाली गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, वहीं नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। लीग स्टेज में अब 10 ही मुकाबले रह गए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बचे तीन स्थानों को लेकर 7 टीमों की जंग जारी है।

पंजाब के खिलाफ मिली बड़ी हार ने आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी है। 13वें मैच में टीम की यह 6ठीं हार है। बैंगलोर का अगला मैच टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस से है। आरसीबी को यह मैच ना सिर्फ जीतना होगा बल्कि गुजरात को बड़े अंतर से मात देनी होगी, क्योंकि 16 अंक होने के बाद पेच नेट रन रेट पर फंसेगा। पंजाब से मिली हार के बाद डुप्लेसी की टीम का नेट रन रेट -0.323 का हो गया है।