Utter Pradesh

हाथरस में हुआ धरना-प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंदुओं के समर्थन में दिखाई एकजुटता

हाथरस: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत हिंदू चेतना मंच के बैनर तले सर्व समाज का धरना-प्रदर्शन मेला श्रीदाऊ महाराज के पंडाल में हुआ। इसमें मंच के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया। आम लोगों के साथ स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए।

मंच से वक्ता बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर जमकर बरसे। धर्माचार्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामविलास महाराज ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला इस्लामी देशों और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

दीप प्रज्जवलन

महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि हिंदू कभी हिंसक नहीं होता है। वह तो हिंसा करना तो दूर हिंसा के देखने, सूनने मात्र से व्यथित हो जाता है। हिंदू संस्कृति हमेशा दयालुता, शांतप्रिय का संदेश देती है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक गौरव प्रधान, सह संयोजक सेकेट्री सिंह यादव, राजवंश सिंह, शालिनी अग्रवाल, माधवी सिंह, भीमसेन माहौर, वेदप्रकाश, गोकुल चंद्र कुशवाह, विशन चंद्र,कवि राणा मुनी प्रताप आदि मौजूद रहे।

इनकी भी रही सहभागिता

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद, जिला प्रचार प्रमुख रवि, नगर प्रचारक शिवम, एडीएचआर के प्रवीण वार्ष्णेय, नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के सुनील अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, जिलापंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button