प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ स्थित जिस गुफा में किया था ध्यान, गुफा बनी स्पेशल टूरिस्ट पाइंट

लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ स्थित एक गुफा में ध्यान किया. इसके बाद से ही यह गुफा ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस गुफा को देखने और उसमें वक्त गुजारने को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी बढ़ गई है कि अभी से यहां अक्टूबर महीने तक की बुकिंग फुल हो चुकी है. केदारनाथ आने वाले लोगों के लिए यह गुफा एक स्पेशल टूरिस्ट पाइंट बन गई है.

पीएम मोदी ने 18 मई को केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद इस गुफा में ध्यान लगाया था. इस दौरान पीएम ने पूरी रात इस गुफा में गुजारी थी. इसके बाद से ही गुफा में जाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

बताया जा रहा है कि बीते 65 दिनों में इस गुफा में हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों के 46 श्रध्दालु साधना और योग कर चुके हैं. इस गुफा की समुद्र तल से ऊंचाई 12 हजार फीट से ज्यादा है. इस गुफा में वाई फाई, फोन के साथ ही बेड का भी इंतजाम है.