बीच सडक पर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम रवाना हुई पुलिस

देहरादून में बीच सड़क पर टेबल लगाकर कथित तौर पर शराब पीने और ट्रैफिक रोकने के आरोप में  यूट्यूबर  बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गुरुग्राम रवाना हो गई है।

टीम में एक दरोगा और दो कांस्टेबल शामिल हैं। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन करेगी।गुरुग्राम निवासी यूट्यबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह दून के किमाड़ी रोड पर टेबल लगाकर शराब पीते नजर आ रहा था।

देहरादून थाना कैंट के एसएचओ राजेंद्र रावत ने बताया कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की एक टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है।

इससे पहले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342, 336, 290 और 510 और 67 आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और जिला न्यायालय से कटारिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी प्राप्त किया गया था।इस दौरान यातायात भी रोका गया था।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उसे नोटिस दिया था, लेकिन न तो वह आया और न ही अन्य माध्यम से बयान दर्ज कराए।