PNB के बाद अब स्टेट बैंक में घोटाला, देशभर में मचा हडकंप

 राष्ट्र के बैंकिंग सेक्टर में पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े-बड़े घोटालों  लूट की घटनाएं सामने आई है इस कड़ी में अभी हाल ही में ऐसी ही दो बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है यह घटनाये राष्ट्र के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक एसबीआई  स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) से सामने आये है
Image result for PNB के बाद अब स्टेट बैंक में घोटाला

दरअसल हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की  से एक बड़ी  चौकाने वाली समाचार आई है जिसके मुताबिक एसबीएम की मुंबई शाखा में कुछ अनजान हैकर्स ने बैंक के सर्वर में सेंधमारी कर के एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है इन हैकर्स ने एसबीएम की इस ब्रांच से जुड़े हजारों खातों से तक़रीबन 147 करोड़ रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है इस घटना के बारे में पता चलने के बाद स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) के अधिकारीयों की  से मुंबई पुलिस की आर्थिक क्राइम इकाई (EOW) में एक शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है

इसी तरह बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा एक  मामला सामने आया है जिसके मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में इस वित्त साल की पहली छमाही में विभिन्न तरह की धोखेधड़ी के तक़रीबन 1,329 मामले सामने आए थे  इन मामलों में एसबीआई में कुल 5,555.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी