PM मोदी ने बुलाई, बैठक में तेल और गैस कंपनियों के ये दिग्गज होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की दिग्गज तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ग्लोबल ऑइल मार्केट के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी. बैठक में सउदी एरामको, एक्सॉन मोबिल, शैल, बीपी और टोटल जैसी दूसरी वैश्विक और घरेलू कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे.

Image result for PM मोदी ने बुलाई दुनिया की दिग्गज तेल कंपनियों के प्रमुखों की बैठक

बैठक में 30 तेल कंपनियों के प्रमुख और थिंक टैंक शामिल होंगे. इनमें सउदी के ऑइल मिनिस्टर खालिद अल फलीह और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हैं.

इस बैठक में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा.

सालाना बैठक में ऑइल, गैस रिसर्च और प्रोडक्शन सेक्टर में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी. बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे.

बैठक में तेल और गैस कंपनियों के ये दिग्गज होंगे शामिल

  • सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल फलीह
  • बीपी के सीईओ बॉब डुडले
  • टोटल के प्रमुख पैट्रिक फॉयेन
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी
  • वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल
  • ONGC के चेयरमैन और एमडी शशि शंकर
  • IOC के चेयरमैन संजीव सिंह
  • गेल इंडिया के प्रमुख बीसी त्रिपाठी
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मुकेश कुमार शरण
  • ऑइल इंडिया के चेयरमैन उत्पल बोरा
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डी राजकुमार