PM मोदी की बायोपिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लिए किरदार फाइनल किए जा रहे हैं. विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने जा रहे हैं. वहीं उनके सबसे करीबी अमित शाह का रोल निभाएंगे जाने माने अभिनेता मनोज जोशी. इस बायोपिक का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं. इससे पहले कुमार ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैस बायोपिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
विवेक ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं. आज मैं वह महसूस कर रहा हूं जो 16 साल पहले ‘कंपनी’ फिल्म के दिनों में किया करता था. मुझे उसी तरह की उत्सुकता और भूख (अभिनय की) महसूस हो रही है. ऐसा अवसर किसी भी अभिनेता को कभी कभार ही मिलता है. मेरा विश्वास है कि जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तो मैं अच्छा अभिनेता और एक अच्छा इंसान बन जाऊंगा.’
मंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अगले कुछ दिनों में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म को बनाने के लिए इसके पीछे जुड़ी रिसर्च टीम पिछले दो वर्षों से काम कर रही थी. अब कुछ ही दिनों में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी.विवेक ने भी आधे दर्जन से अधिक भाषाओं में ‘जय हिन्द’ लिखते हुए फिल्म ‘PM Narendra Modi’ का पहला पोस्टर शेयर किया था.फिल्म में जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.