PoliticsUtter Pradesh

संभल हिंसा की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच की मांग

प्रयागराज:इलाहबाद हाईकोर्ट में संभल के चंदौसी स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। आम लोगों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह याचिका वाराणसी के डॉ.आनंद प्रकाश तिवारी की ओर से अधिवक्ता इमरान उल्ला व विनीत विक्रम ने दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। न्यायालय की ओर से जांच रिपोर्ट एक निर्धारित समय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाए।

हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया जाए। टीम मामले में मुरादाबाद के मंडलायुक्त, संभल के डीएम, एसपी, सीओ और चंदौसी के एसडीएम की भूमिका की जांच करे। इसकी भी रिपोर्ट एक निर्धारित समय में प्रस्तुत की जाए। साथ ही घटना में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका उनकी संलिप्तता और चूक के कारणों की भी जांच करने की मांग उठाई है।

प्रार्थना की गई है कि भविष्य में किसी न्यायालय के धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण आदेश के पालन में सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्राधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में राज्य सरकार, मुरादाबाद के मंडलायुक्त, चंदौसी के एसडीएम, संभल के डीएम, एसपी, सीओ और सीबीआई को पार्टी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button