पंचायत चुनाव : पहले चरण की वोटिंग जारी, बुजुर्गों व युवाओं में दिखा उत्‍साह

जनपद में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इसमें 884 ग्राम पंचायत व 11262 ग्राम पंचायत वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के 49 वार्डों के लिए वोट डाले जाएंगे।

प्रशासन ने जिले के 1236 मतदान केंद्रों में से 802 को सामान्य श्रेणी में रखा है। जबकि 434 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। रामपुर ब्लाक में 63, साढौली में 18, देवबंद में 82, नानौता में 13, मुजफराबाद में 31, सरसावा में 29, नकुड़ में 26, पुंवारका में 21, गंगोह ब्लाक में 103, बलियाखेडी ब्लाक में 28 व नागल ब्लाक में 20 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान कार्मिक को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी को संक्रमण से बचते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है।

उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृति वाले उम्मीदवारों पर प्रशासन और पुलिस की निगाह है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चन्नप्पा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए।

जिले में 884 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को चुना जाएगा, जिसमें 305 गांव अनारक्षित हैं। जबकि 298 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

वाटिंग के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जबरदस्‍त उत्‍साह दिख रहा है। कोई पीठ पर अपनी दादी व मां को लेकर चुनाव कराने पहुंच रहा है तो वहीं कोई गोद में लेकर बुजुर्गों को मतदाता केंद्र पहुंच रहे हैं। साथ ही महिलाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्‍साह है।

सहारपुर में कुछ स्थानों पर जिला पंचायत वार्ड सदस्यों के बैलट पेपर न पहुंचने की शिकायतें भी रही। जनपद की 884 ग्राम पंचायतों, 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं एवं जिला पंचायत के 49 वार्डो के लिए 1236 मतदान केंद्रों के 3283 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 9:00 बजे तक जनपद में 11.87 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सहारनपुर में 3283 बूथों पर वोट डाले जा रहें हैं। बुधवार शाम को ही यहां सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं। जनपद की 884 ग्राम पंचायतों, 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं एवं जिला पंचायत के 49 वार्डों के लिए 1236 मतदान केंद्रों के 3283 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं।

प्रशासन ने भी पूरी मुस्‍तैदी से तैयारी कर ली है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर तुंरत कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी बूथों पर लाइन में लगे मतदात वोट डाल रहे हैं।