National

‘विपक्षी नेता मिल मालिकों को कर रहे हैं ब्लैकमेल’, बीजेपी एमएलसी ने आरोप के साथ सीएम को दिए सबूत

मुंबई:  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) परिणय फुके ने आरोप लगाया है कि कुछ विपक्षी नेता चावल मिल मालिकों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये नेता विधानसभा में सवाल उठाने या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की धमकी देकर मिल मालिकों से पैसों की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री को सौंपे सबूत
परिणय फुके ने कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़े ऑडियो और वीडियो क्लिप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिए हैं और जांच की मांग की है। उन्होंने बुधवार को विधान परिषद में भी यह मुद्दा उठाया। परिणय फुके ने कहा, ‘कुछ विपक्षी नेता चावल मिल मालिकों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे एजेंटों के जरिए पैसों की मांग करते हैं और धमकी देते हैं कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो विधानसभा में सवाल उठाए जाएंगे या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। इससे मिल मालिकों को करोड़ों का नुकसान होगा।’

ऑडियो क्लिप में पैसों की मांग का दावा
भाजपा एमएलसी ने कहा कि उनके पास जो ऑडियो क्लिप हैं, उनमें पैसों की मांग स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘इन रिकॉर्डिंग्स में मिल मालिकों को धमकी दी जा रही है कि अगर वे पैसे नहीं देंगे, तो विधानसभा में उनके खिलाफ सवाल उठाए जाएंगे, जिससे उनका भारी नुकसान होगा’।

नाम बताने से किया इनकार
इस दौरान जब उनसे विपक्षी नेताओं के नाम पूछे गए, तो परिणय फुके ने नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि जब तक जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस मुद्दे पर खुलकर बात न करें।’ परिणय फुके ने दावा किया कि इस रैकेट में एक विधायक और उसके करीबी समेत करीब 8-10 लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button