गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में हुआ अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, जानकर लोग हुए हैरान

इसके अतिरिक्त मेट्रो और रेलगाड़ियों पर भी इसका प्रभाव रहेगा. प्रशासन की लोगों को सलाह है कि अगर छुट्टी के दिन वह कहीं जाने की योजना बना रहें हो तो निकलने से पहले पर्याप्त जानकारी जुटा लें.

 

26 जनवरी को तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर प्रातः काल 10.30 बजे से 12.00 बजे तक रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा. इस दौरान ट्रेन संख्या (64423/64430) रद्द रहेंगी ।

ट्रेन संख्या 64434 आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 64012, 12313, 22823, 64901, 12877 का मार्ग बदलाव रहेगा व 9 अन्य रेलगाड़ियों को रोककर चलाया जाएगा.

26 जनवरी को प्रातः काल करीब 10.35 से 12.15 बजे तक करीब 1 घंटा 40 मिनट आईजीआई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट न उड़ेगी व न ही लैंड करेगी.

इस दौरान तकरीबन 150 से ज्यादा फ्लाइटों पर प्रभाव पड़ेगा. इस बारे में एयरपोर्ट की संचालक कंपनी डायल का बोलना है कि सुरक्षा कारणों से हर वर्ष ऐसा किया जाता है. फ्लाइटों का समय पहले ही आगे-पीछे कर उन्हें नियंत्रित किया जाता है.

गणतंत्र दिवस परेड के चलते ट्रैफिक पुलिस कुछ मार्गों को 25 जनवरी की शाम से बंद कर देगी. कुछ मार्गों को 26 जनवरी की प्रातः काल सात बजे से परेड समाप्त होने तक बंद रखा जाएगा.

25 जनवरी को रात 11 बजे से परेड़ समाप्त होने तक मालवाहक वाहनों का दिल्ली की सीमाओं से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 26 जनवरी प्रातः काल सात बजे से परेड़ समाप्त होने तक परेड रूट के आसपास टैक्सी, कैब पर रोक रहेगी.

गणतंत्र दिवस के चलते राजधानी में सुरक्षा कारणों से करीब एक घंटा चालिस मिनट आईजीआई एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट न ही उड़ेंगी व न ही लैंड करेगी. इसी तरह परेड़ रूट और उसके आसपास कई मार्गों को ट्रैफिक पुलिस 25 जनवरी की शाम से ही वाहनों के लिए बंद करने की घोषणा की है.