लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिये आज के महानगरो का रेट

पेट्रोल-डीजल के रेट  को लगातार तीसरे दिन कम हुए. मेट्रो शहरों में पेट्रोल 28 से 31 पैसे तक सस्ता हुआ. डीजल की कीमतों में 20 से 22 पैसे तक कमी आई. दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 76.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गया.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल

शहर शुक्रवार को रेट (रुपए/लीटर) शनिवार को रेट(रुपए/लीटर) कमी
दिल्ली 74.33 74.04 29 पैसे
मुंबई 79.93 79.65 28 पैसे
कोलकाता 76.96 76.67 29 पैसे
चेन्नई 77.21 76.90 31 पैसे

मेट्रो शहरों में डीजल

शहर शुक्रवार को रेट(रुपए/लीटर) शनिवार को रेट(रुपए/लीटर) कमी
दिल्ली 67.35 67.15 20 पैसे
मुंबई 70.61 70.39 22 पैसे
कोलकाता 69.71 69.51 20 पैसे
चेन्नई 71.15 70.94 21 पैसे

तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के भाव  रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट के आधार पर हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं. नयी कीमतें प्रातः काल 6 बजे से लागू होती हैं.