अब यूनिवर्सिटी में शुरू होगी ऑनलाइन पढाई, सरकार ने खोले 12 नए चैनल

कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. जिसे लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की.वित्त मंत्री ने बताया लॉकडाउन के बीच कैसे बच्चे घर से पढ़ाई कर सकेंगे और इसे लेकर सरकार की क्या व्यवस्था है.

आपको बता दें, लॉकडाउन के दौरान, सरकार ने देश के शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी को 30 मई, 2020 से ऑनलाइन कोर्सेज शुरू करने की अनुमति दी है. दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. हर क्लास के लिए अलग टीवी चैनल होगा. 12 नए चैनल खोले जाएंगे.

शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने स्वयं प्रभा चैनल के जरिये शिक्षा गांवों तक पहुंचाने का फैसला किया है. तीन चैनलों को चिन्हित कर लिया है. लाइव टेलिकास्ट के जरिये भी शिक्षा उपलब्ध कराने पर फोकस है.