अब घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे…

इन RTO में शुरू हुई योजना – जानकारी के अनुसार दिल्ली के सराय काले खां और दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार आरटीओ में इस योजना के ट्रायल की शुरुआत की जा चुकी है.

दिल्ली के बाकी सभी आरटीओ ऑफिसेस में भी जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जायेगा. रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रायल के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा के बाद अब तक लगभग 56 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जा चुके हैं.

कोरोना महामारी के चलते कई ऐसे काम हैं जो रुक गए हैं या देरी से हो रहे हैं. ऐसे ही कुछ कामों में ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाने शामिल हैं.

दिल्ली परिवहन विभाग ने फेसलेस योजना के तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एप्लिकेंट को अब आरटीओ जाने की जरुरत नहीं होगी. दिल्ली परिवहन विभाग की ये योजना 11 अगस्त से शुरू होने जा रही है, जिसमे एप्लिकेंट घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.