अब आधार कार्ड के जरीए लोगो का बनेगा ये, तैयारियों में जुटी सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ हामी भरी है.

 

कानून मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद अब चुनाव आयोग को वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड जोड़ने का कानूनी अधिकार मिल सकता है.

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने इससे पहले फरवरी 2015 में आधार को वोटर आईडी (या EPIC) से जोड़ने की कवायद शुरू की थी. उस समय एच एस ब्रह्मा मुख्य चुनाव आयुक्त थे.

किन्तु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), एलपीजी और केरोसिन वितरण में आधार के उपयोग पर रोक लगाने के की वजह से अगस्त में यह कवायद निलंबित कर दी गई. किन्तु निर्वाचन आयोग ने इससे पहले पहले ही आधार से 38 करोड़ वोटर कार्ड लिंक कर लिए थे.

पैन कार्ड के बाद अब आपको अपने मतदाता परिचय पत्र (Voter ID) को भी आधार कार्ड के साथ लिंक कराना अनिवार्य हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कानून मंत्रालय ने चुनाव आयोग की तरफ से आए सुझाव को मान लिया है. किन्तु कानून मंत्रालय ने साफतौर पर कहा हैं कि, यह सुनिश्चत करना आवश्यक है इस प्रोसेस में डेटा चोरी होने से रोकने के कड़े इंतजाम किए जाएं.