अब कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया धमाका

टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे इन दिनों गेंदबाजों पर जमकर कहर बनकर टूट रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बाद अब कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाका किया है.

मनीष पांडे ने मंगलवार को सर्विसेस के खिलाफ खेले मुकाबले में मज 54 गेंदों में 129 रन ठोक दिए. मनीष पांडे आखिर तक नाबाद रहे और उन्होंने कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 250 रनों तक पहुंचा दिया.

पांडे के अलावा ओपनर देवदत पड्डिकल ने भी 43 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. मनीष पांडे की तूफानी पारी का आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बल्लेबाज ने 128 में से 108 रन तो छक्के चौकों से ही बना दिए. पांडे ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए. मतलब 22 गेंदों में उन्होंने 108 रन ठोके.

मनीष पांडे की इस पारी को टी20 की बेस्ट पारियों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पांडे ने 129 रन बनाते ही दूसरी सबसे बड़ी टी20 पारी खेलने वाले भारतीय होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में 147 रनों के साथ नंबर 1 पर श्रेयस अय्यर हैं