अब हिन्दुस्तान की सडको पर चलेगी ये कार, मिलेगी AMT की सुविधा

Renault India ने चुपचाप अपनी Triber MPV के टॉप वेरिएंट RXZ में बड़े 15-इंच व्हील्स के साथ एलॉय शेप वाले कवर्स स्टैंडर्ड ऑफर कर रही है.

इससे पहले ये एक्सेसरीज के तौर पर कंपनी दे रही थी. इन सबको शामिल करने के साथ ही कंपनी ने कार की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किए हैं  अब इसके टॉप-एंड RXZ ट्रिम की मूल्य 6.53 लाख रुपये है. मौजूदा रेनो ट्राइबर को चार वेरिएंट्स – RXE, RXL, RXT  RXZ में बेचा जा रहा है. इनकी मूल्य 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

अगस्त 2019 में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर में पहली बार सेगमेंट की थर्ड-रो सीटें दी गई हैं, जिसे कंपनी EasyFix कह रही है. स्पेस में दमदार किफायकी MPV को ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो महीनों के भीतर कंपनी इसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.

रेनो ट्राइबर कई बेहतर विशेषता के साथ आती है. कंपनी इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, इलेक्ट्रिक बूट रिलीज, स्मार्ट-लुकिंग व्हील्स  स्टाइलिश टेललैंप्स के साथ फंक्शनल रूफ रेल्स दिए हैं. केबिन में भी कंपनी एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले  एंड्रॉयड ऑटो, रियर AC वेंट्स, स्लाइडिंग फंक्शन वाली सेकंड-रो सीटें  ईजीफिक्स थर्ड-रो सीटें दी हैं.

सेफ्टी की बात करें तो अब कंपनी डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, लोड लिमिटर के साथ प्रीटेंशनर, स्पीड अलर्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर – ड्राइवर + पैसेंजर, रियर पार्किंग सेंसर, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन भी स्टैंडर्ड दिए हैं. टॉप मॉडल में 4 एयरबैग्स दिए हैं.

रेनो ट्राइबर में कंपनी नया 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर एनर्जी इंजन दे रही है, जो 71 bhp की क्षमता  96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए हैं. वहीं, कंपनी जल्द इसका AMT वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.