लॉन्च हुई Honda की नई CB300R, जाने क्या है खासियत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में 2022 CB300R मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। होंडा ने इससे पहले इंडिया बाइक वीक में इस नियो-स्पोर्ट्स कैफे में से इंस्पायर्ड 2022 CB300R से पर्दा उठाया था। CB300R में PGM-FI टेक्नोलॉजी के साथ भारत स्टेज VI कंप्लेंट 286cc DOHC 4-वाल्व लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है।

 

नई CB300R 2.77 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर 2 कलर ऑपशन मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड के साथ आएगी। पूरे भारत में होंडा के एक्सक्लूसिव प्रीमियम बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर नए सीबी300आर के लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है।

फ्रंट ब्रेक के लिए 296 मिमी हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ इसके 4-पॉट रेडियल-माउंटेड कैलिपर्स को डब्ल चैनल ABS से मॉडिफाई किया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “हमारे ग्राहकों के विश्वास और उनके प्रति होंडा की प्रतिबद्धता को और बढ़ाते हुए हम 2022 CB300R को लेकर आए है। इसके शानदार फीचर्स और डायनेमिक रोड़ प्रजेंस के साथ हमें विश्वास है कि ग्राहक नए CB300R को पसंद करेंगे।