Business

एनसीएईआर की डीजी पूनम गुप्ता आरबीआई की डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन वर्षों का होगा कार्यकाल

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को विश्व बैंक की पूर्व अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया।गुप्ता की नियुक्ति 7-9 अप्रैल, 2025 के बीच होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले की गई है। यह बैठक हर दो महीने के अंतराल पर होती है। गुप्ता तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगी। गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् की भी सदस्य हैं और 16वें वित्त आयोग के लिए सलाकार परिषद् के संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। गुप्ता साल 2021 में एनसीएईआर से जुड़ी थीं। इससे पहले दो दशकों तक गुप्ता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक के लिए वाशिंगटन में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button