Metoo: ट्रम्प ने उड़ाया अभियान का मज़ाक

पूरी संसार में इन दिनों MeToo अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है रोज़ाना इस अभियान में ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिसमे किसी न किसी बड़ी शख्सियत पर यौन उत्पीड़न का इलज़ाम लगता है यहाँ तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ब्रेट कैवनॉग पर भी यौन उत्पीड़न के इलज़ाम लगे हैं हालांकि, राष्ट्रपति ट्रम्प इन आरोपों को झुठलाकर अपने बेटे को अमेरिकी सुप्रीम न्यायालय का जज बनाने में सफल हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी ट्रम्प की इस अभियान के प्रति नाराज़गी कम नहीं हुई है
Image result for Metoo: ट्रम्प ने उड़ाया अभियान का मज़ाक

उन्होंने पेन्सिलवेनिया में मध्यावधि चुनाव से जुड़ी एक रैली के दौरान MeToo अभियान का हँसी बनाते हुए बोला कि वे अभियान के तहत प्रेस द्वारा लागु किए गए नियमों के कारण चुप हैं, अन्यथा वे बहुत ज्यादा कुछ कह सकते हैं लेकिन उन्होंने ‘द गर्ल देट गॉट अवे’ मुहावरे का इस्तेमाल करके इस अभियान का हँसी उड़ाया उन्होंने बोला कि मीडिया के कारण मुझे इस मुहावरे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैं मीडिया को छोड़कर बाकी अन्य लोगों के लिए इस मुहावरे का इस्तेमाल कर ही सकते हैं उल्लेखनीय है कि इस मुहावरे का इस्तेमाल ऐसे आदमी के लिए किया जाता है, जिसने कभी आपसे प्रेम किया था  फिर आपको छोड़कर चला गया, लेकिन इसके बावजूद आप उससे प्रेम करते हैं

वहीं ट्रम्प की पत्नी  अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने इस अभियान का समर्थन करते हुए बोला कि मैं यौन उत्पीड़न के विरूद्ध आवाज़ उठाने के मामले में स्त्रियों का समर्थन करती हूँ हालांकि उन्होंने यह भी बोला कि इस मसले में पुरुषों को भी समर्थन की जरुरत है इसलिए उन्होंने बोला कि महिलाओं को इस सम्बन्ध में सबूत पेश करने चाहिए मेलानिया ने बोला कि अगर आपके साथ शोषण हुआ है  आप किसी पर इलज़ाम लगा रही हैं तो आपको इसके लिए सबूत पेश करने चाहिए