MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे अनु मलिक

#MeToo मूवमेंट के लपेटे में अब संगीतकार अनु मलिक भी आ गए हैं, जिन पर दो चर्चित सिंगर्स के अलावा दो अज्ञात महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, हालांकि अनु मलिक लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते जा रहे हैं लेकिन सोनी चैनल उन पर कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है और इसी वजह से सोनी चैनल ने अपने मशहूर शो ‘इंडियन आइडल’ से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Image result for MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे अनु मलिक

MeToo: स्‍ट्रगलिंग सिंगर की आपबीती- अनु मलिक ने मेरी स्‍कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दी

सोनी ने इंडियन आइडल शो से अनु मलिक को किया बाहर .
इस बारे में सोनी चैनल की ओर से बयान आया है कि अनु मलिक अब इंडियन आइडल के ज्यूरी पैनल का हिस्सा नहीं है, शो इसके तय शेड्यूल के हिसाब से ही शुरू होगा और इंडियन आइडल के 10वें सीजन में खास टैलेंट को जज करने के लिए और विशाल-नेहा को जॉइन करने के लिए हम भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री का कोई बड़ा चेहरा लेकर आएंगे, हालांकि अभी तक किसी भी नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
अनु मलिक ने आरोपों का किया खंडन
मैं शो से ब्रेक ले रहा हूं: अनु मलिक

जबकि इस बारे में अनु मलिक ने पिंकविला वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि वो अपने ऊपर लगे गलत आरोपों से वो बहुत ज्यादा परेशान और दुखी हैं और वो इसी वजह से उन्होंने इंडियन आइडल से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि वो अपने काम, संगीत और शो पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं।

अनु मलिक ने एक नहीं 4 महिलाओं ने लगाए हैं आरोप
मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के बड़े संगीतकार कहे जाने वाले अनु मलिक पर सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इन आरोपों के बाद इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी।