Maruti Suzuki S-Cross खरीदना हुआ आसान, जानिए ये है कीमत

इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. इससे पहले S-Cross सिर्फ डीजल इंजन में ही आती थी, लेकिन फिर कंपनी ने भारत में डीजल गाड़ियां ही बेचना बंद कर दिया.

 

कंपनी नई फेसलिफ्ट S-Cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी S-Cross पेट्रोल वर्जन को कल लॉन्च करने जा रही है. S-Cross में लगा नया पट्रोल इंजन BS6 से लैस होगा. ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने नई S-Cross से पर्दा उठाया था.