HealthLifestyle

एक महीने में है शादी तो इस तरह करें झटपट तैयारी

हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास में विवाह और अन्य मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। साल 2025 में खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक रहेगा। इस प्रकार 16 जनवरी 2025 से विवाह के शुभ मुहूर्त पुनः प्रारंभ होंगे। जिन लोगों का रिश्ता तय है और सर्दियों में शादी करना चाहते हैं, उनके लिए विवाह का मुहूर्त 16 जनवरी के बाद से 25 फरवरी तक ही निकल रहा है। ऐसे में शादी के लिए आपके पास सिर्फ एक से डेढ़ महीने का वक्त है।

एक से डेढ़ महीने में शादी होनी है तो तैयारियों के लिए वक्त कम होता है। शादी की तैयारियों में जगह तलाश करने से लेकर मेहमानों की लिस्ट, निमंत्रण कार्ड छपवाना और मेहमानों को देना, सजावट, तोहफे, खानपान, फोटोग्राफर आदि की बुकिंग समेत कई सारे कार्य होते हैं। अब इतने सारे काम एक से डेढ़ महीने में कैसे पूरे करें , ये विचार करने योग्य हो सकता है। आजकल शादियों में इन्हीं कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने के लिए वेडिंग प्लानर होते हैं। हालांकि अगर आप वेडिंग प्लानर नहीं रखना चाहते तो अपने परिवार की शादी के खुद ही वेडिंग प्लानर बन सकते हैं।

पहला सप्ताह
शादी में एक महीने का वक्त बचा है तो पहले सप्ताह में योजना बना लें। उसके मुताबिक तैयारियों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं तय कर लें ताकि अंत में कोई ऐसा कार्य न रह जाए जिसे पूरा करने के लिए अधिक वक्त चाहिए होता।

शादी की तारीख और बजट तय करें

शादी की तैयारियों की योजना बनाने के लिए सबसे पहले शादी की तारीख पक्की कर लें। ये निर्धारित कर लें कि शादी के लिए आपका कुल बजट कितना है। इसके साथ ही प्राथमिकताएं तय करें कि किन चीजों पर अधिक खर्च करना है। जैसे कपड़े, फोटोग्राफी या सजावट। किस सामान में कितना व्यय हो सकता है, इसको तय करें।

जगह की बुकिंग

लोग अब शादियां स्थानीय मैरिज हाॅल, लाॅन, फार्महाउस या मंदिर में करते हैं। पहले ही तय कर लें कि आपको शादी कहां करनी है। इस आधार पर मैरिज हाॅल या होटल की उपलब्धता जांचें। आपकी शादी की तारीख के मुताबिक जो सही वेन्यू आपको मिले, उसकी बुकिंग तुरंत कर लें। आखिरी समय में अच्छे वेन्यू मिलना मुश्किल हो सकता है।

थीम और स्टाइल चुनें

आजकल थीम वेडिंग का चलन है। इसके लिए शादी की थीम पहले से तय कर लें, जैसे पारंपरिक, माॅर्डन या सिंपल थीम। थीम के मुताबिक, सजावट के लिए फटाफट प्लानिंग करें और डेकोरेटर से बात कर लें।

मेहमानों की सूची

मेहमानों की सूची भी बनाएं और निमंत्रण पत्र (Invitation Card) का डिजाइन तय कर लें। निमंत्रण पत्र छपने भेज दें ताकि वक्त रहते कार्ड छप कर आ जाए और मेहमानों के यहां पहुंच जाए। कार्ड बांटने का वक्त नहीं है तो डिजिटल निमंत्रण तैयार कराएं। ई-कार्ड, व्हाट्सएप इनवाइट भी भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button