All States

हिमाचल के कई जिले शीतलहर की चपेट में, चार दिनों के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले छह दिनों तक निचले पहाड़ी, मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान ऊना, हमीरपुर, मंडी और सुंदरनगर में शीतलहर दर्ज की गई है। विभाग ने 19 से 22 दिसंबर के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, चंबा कांगड़ा व मंडी जिले के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर चलने का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, राज्य के सात स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में व तीन स्थानों पर शून्य में दर्ज किया गया है।

एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, चंबा व लाहाैल-स्पीति व कुल्लू जिले के उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर आज हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। अन्य भागों में 24 दिसंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 0.1, भुंतर -1.9, कल्पा -1.4, धर्मशाला 4.4, ऊना 1.4, नाहन 6.1, पालमपुर 2.0, मनाली 1.2, कांगड़ा 2.6, मंडी 0.6, बिलासपुर 3.0, हमीरपुर 1.7, चंबा 2.3, जुब्बड़हट्टी 6.2, कुफरी 5.2, कुकुमसेरी -5.3, नारकंडा 3.6, भरमाैर 3.7, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग -1.2, धाैलाकुआं 4.7, बरठीं 0.9, समदो -5.0, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 5.1, ताबो -7.4 व बजाैरा में -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button