Utter Pradesh

दोस्तों संग लगाई 500 की शर्त, हार गया जिंदगी की जंग, तालाब में डूबकर हुई मौत; लोगों ने जाम किया सड़क

चंदौली; चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुआं गांव में आकाश उर्फ काजू चौहान (18) दोस्तों संग शर्त लगाने में अपनी जिंदगी ही हार गया। युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीन दोस्तों में तालाब को तैरकर पार करने की 500 रुपये की शर्त रखी गई थी। काजू पहले कूदा और तालाब पार भी कर गया। लौटते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक के मौत से कोहराम मचा हुआ है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, तीन दोस्तों ने तालाब को पार करने की शर्त 500 रुपये रखी थी। काजू एक बार तालाब को पार कर गया, वापस लौटते समय तालाब के बीच में डूब गया। काजू के तालाब में न मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मंगलवार की सुबह लेवा इलिया मार्ग को जाम कर दिया गया।

सूचना पाकर शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में जुटी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 16 घंटे बीत जाने के बाद काजू चौहान का शव नहीं मिला तो प्रशासन द्वारा गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई गई। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।

सीओ चकिया राजीव कुमार सिसोदिया व थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के समझाने बुझाने के बाद जाम खुला और गोताखोरो के अथक प्रयास से लगभग दिन के 11 बजे काजू का शव निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चंदौली भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button