गंभीर चोट के कारण बाहर हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, रांची टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। चोट के चलते स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत थी। इसके पहले विशाखापट्टनम और पुणे टेस्ट में भी यादव को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पाई थी। उनके स्थान पर शहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है।

शाहबाज के स्क्वॉड में शामिल होते ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। अगर शाहबाज को रांची टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो वह भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले 296वें खिलाड़ी होंगे।

झारखंड के रहने वाले शाहबाज ने 110 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह लगातार इंडिया ‘ए’ टीम के साथ बने हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘ए’ सीरीज में आठ विकेट चटकाए थे। इसके पहले पिछले साल उन्हें अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया था, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।