मार्केट के क्लींजर को छोड़ घर में मौसूद सामान से रिमूव करे मेकअप, जरुर देखे

महिलाओं को मेकअप (Make up) करना तो बहुत पसंद होता है लेकिन पार्टी के बाद मेकअप हटाना एक कठिन कार्य है महिलाएं मेकअप हटाने पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देती हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर पिंपल्स (Pimples) निकल जाते हैं वहीं कुछ महिलाएं मेकअप रिमूव (Make up Remove) तो करती हैं मगर ठीक ढंग से नहीं जिसकी वजह से उनके चेहरे पर कई रैशेज (Rash) हो जाते हैं कई तरह की स्किन की समस्याएं भी नजर आती हैं आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप मार्केट में उपलब्ध होने वाले क्लींजर (Cleanser) को छो़ड़कर घर में मौसूद सामान से बड़ी ही सरलता से मेकअप रिमूव कर सकती हैं

कच्चा दूध
मेकअप हटाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा कच्‍चा दूध लें  उसे चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं हल्के हाथ से पूरा चेहरा साफ करें कच्चे दूध की मदद से आप सरलता से मेकअप हटा सकती हैं अगर आप की स्किन ड्राई है तो दूध का ही प्रयोग करें इससे आप की स्किन पर रैशेज भी नहीं होंगे आप चाहें तो उसमें जरा सा ऑलिव तेल भी मिला सकती हैं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेसवॉश से चेहरा धोकर नाइटक्रीम का प्रयोग कर सकती हैं
दही
अगर आप का चेहरा ऑयली है तो आप मेकअप हटाने के लिए दही का प्रयोग किया जा सकता है इससे आपके चेहरे से मेकअप तो हटेगा ही साथ ही तेल भी रिमूव हो जाएगा आपका चेहरा पहले से ज्यादा मुलायम हो जाएगा

बेबी आयॅलअगर आप ने मेकअप वॉटरप्रूफ नहीं करवाया है तो आप मेकअप हटाने के लिए मिनरल वॉटर या बेबी आयॅल दोनों में से किसी भी वस्तु का प्रयोग कर सकती हैं

शहद-बेकिंग सोडा
शहद-बेकिंग सोडा के प्रयोग से भी चेहेर से मेकअप रिमूव किया जाता है एक कॉटन बॉल पर शहद लगाइए  इसपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लीजिए इससे चेहरा स्क्रब करके मेकअप हटा लें इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें
नारियल तेल
अगर आपने हेवी मेकअप या वॉटरप्रूफ मेकअप किया है तो इसे हटाने के लिए नारियल ऑयल बेहतर होगा नारियल का ऑयल अपने चेहरे  गले पर लगा लें  कॉटन पैड्स से मेकअप पोछ लें इसके बाद अपने रेगुलर फेसवॉश से चेहरा धो लें