लांच हुई Scott Spark RC 900 प्रीमियम बाइसाइकिल, जानिए ये है कीमत

कंपनी की माने तो इस बाइसिकल में लाइटवेट और स्टिफ रेस-प्रूवेन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. स्कॉट स्पोर्ट्स इंडिया के कंट्री मैनेजर, जेमिन शाह ने इस बारे में कहा कि ‘हमने पिछले कुछ महीनों में प्रीमियम साइकिलों में अभूतपूर्व मांग देखी है.

 

इस क्रॉस कंट्री बाइसिकल में कंपनी ने बेहतरीन कंपोनैंट्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइसिकल में स्कॉट्स ट्विनलोक सस्पेंशन सिस्टम, 12-स्पीड एसआरएएम ईगल ड्राइवट्रेन, शिमैनो ब्रेक और सिंकरोस के कम्पोनेंट्स लगाए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल एक शीर्ष-स्तर की रेसिंग बाइक को बनाने में किया जाता है.

फिटनेस के लिए लगातार फैल रही जागरुकता को ध्यान में रखते हुए इन साइकिल को लाया गया है. कुछ महीनों में भारत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बाइसाइकिल पेश करने की योजना हम बना रहे हैं.

स्पोर्ट्स युटिलिटी एंड एक्सेसरीज़ कंपनी स्कॉट स्पोर्ट्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम बाइसिकल Scott Spark RC 900 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइसिकल को 3.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है.