शानदार फीचर के साथ लांच हुई Hyundai Alcazar , जाने कीमत और फीचर

Alcazar में 2,760mm का व्हीलबेस है जो अपने सेगमेंट में सबसे लंबा है. इंटीरियर कलर को पूरी तरह से अलग यानी ‘Cognac brown’ बनाया गया है. हमेशा की तरह फीचर लिस्ट लंबी है.

Alcazar में 26.03 cm (10.25″) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, 8 स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, साइड फुट स्टेप, रियर विंडो सनशेड, कप होल्डर और डिवाइस होल्डर के साथ रियर टेबल, पुडल लैंप, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8 वे पावर्ड सीट्स, ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, वॉयस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ और 10.25 इंच टच स्क्रीन समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Alcazar में पेट्रोल और डीजल इंजन मिलाकर कुछ छह वेरिएंट दिए गए हैं, जिनमें तीन पेट्रोल और तीन ही डीजल के शामिल हैं. Prestige, Platinum और Signature 6 और 7-सीटर दोनों वर्जन में पेश की गई है.

इसका Prestige बेस मॉडल है. वहीं Platinum इसका मिड-रेंज तो Signature इसका टॉप मॉडल है. दोनों इंजन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आते हैं. इसमें ड्राइव मोड (COMFORT, ECO, SPORT) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (SNOW, SAND, MUD) दिए गए हैं.

Alcazar छह कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Phantom Black and Starry Night कलर शामिल हैं. इसकी कीमत 16,30,300 रुपये से शुरू होती है.

Hyundai ने आखिरकार भारत में Alcazar SUV लॉन्च कर दी है. लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई है. Alcazar एक 7 सीटर थ्री रो SUV है जो कीमत और साइज के मामले में Creta से ऊपर और Tuscon से कम है. Alcazar 7-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन या सेकेंडरी रो में कैप्टेन सीट्स के साथ 6-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है.