Utter Pradesh

हाईस्कूल में यशी, इंटर में जुल्फनाज बनी बिजनौर टॉपर, जानें कैसा रहा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट

बिजनौर ;यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक इंटर कालेज कश्मीरी नहटौर की छात्रा यशी ने 95.83 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। इंटरमीडिएट में गीता देवी इंटर कालेज रेहड़ की छात्रा जुल्फनाज 92.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं।
इसके अलावा हाईस्कूल में आरआर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज धामपुर के ठाकुर रवि प्रताप ने 95 प्रतिशत अंक पाकर जिले में द्वितीय तथा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर स्योहारा की छात्रा अल्फिजा ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाया।

इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ बिजनौर के छात्र शोभित सैनी ने 91.20 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय तथा आरआर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज धामपुर के छात्र तनिश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ की छात्रा शीतल कुमारी ने 90.80 – 90.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के घोषित परिणाम में हाईस्कूल का 86.68 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट का कुल परीक्षा परिणाम 84.87 प्रतिशत रहा है।

Related Articles

Back to top button