Utter Pradesh

मां और बहन को बचाने के लिए चिल्लाती रही खुशबू, कातिलों ने एक न सुनी; बेटी ने दी ये चेतावनी

गोरखपुर:  गोरखपुर के चौरीचौरा डबल मर्डर केस में मंगलवार को कोटेदार के बेटे संजय उर्फ शैलेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया। अब पुलिस उसके परिवार में पत्नी, बहन और मां का मोबाइल भी साथ ले गई है। संजय के मोबाइल में भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। अब परिवार के मोबाइल व कॉल डिटेल की पुलिस जांच कर रही है।

उधर, बुधवार को कोटेदार के घर उपजिलाधिकारी चौरीचौरा रोहित मौर्या के निर्देश पर नायब तहसीलदार संजय सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पहुंचकर आवास व खाली जमीन की नाप-जोख की। जांच में पता चला कि संजय के मकान के सामने 20 एयर भूमि नवीन परती खाते की भूमि सरकारी है। राजस्व टीम ने उस भूमि का चिह्नांकन किया।

कुछ हिस्से पर परिवार ने किया है अतिक्रमण
राजस्व टीम के मुताबिक, भूमि के कुछ हिस्से पर इस परिवार ने अतिक्रमण कर रखा है और शेष का सहन के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। नायब तहसीलदार संजय सिंह ने कोटेदार के परिवार के लोगों से कहा कि नवीन परती की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें, वरना विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान घर पर केवल संजय की मां और बहन मौजूद थीं। संजय की पत्नी कहीं बाहर निकली थीं। वहीं कोटेदार पिता सरजू और भाई सुरेंद्र हत्या का आरोप लगने के बाद से ही घर से भागे हुए हैं।

मां और बहन को बचाने के लिए चिल्लाती रही खुशबू
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार देर रात पूनम (45) और उसकी बेटी अनुष्का (13) की गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय बगल के कमरे में बड़ी बेटी खुशबू मौजूद थी। खुशबू के मुताबिक, उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। अंदर से वह मां और बहन को बचाने के लिए चिल्ला रही थी। इसके बाद बुआ और पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस आई फिर दरवाजे की कुंडी को खोलकर उसे बाहर निकाला था। खुशबू की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में संजय उर्फ शैलेंद्र, उसके पिता कोटेदार सरजू, भाई सुरेंद्र और दो अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button