Entertainment

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का नया गाना रिलीज, चंद घंटों में बटोरे इतने व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने प्रशंसकों को होली का तोहफा दे रहे हैं। इस महीने उनकी फिल्म ‘रिश्ते’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले आज मंगलवार को इस फिल्म का गाना ‘रिश्ते’ रिलीज हुआ है। SRK म्यूजिक पर रिलीज हुए गाने ने चंद घंटों में ही लाखों व्यूज बटोर लिए हैं।

खेसारी और खुशी ने सजाए सुर
यह गाना खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी पर फिल्माया गया है। इसे खेसारी ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है। गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैं। वहीं, प्रेमांशु सिंह इस गाने के राइटर और डायरेक्टर हैं।

खेसारी और आकांक्षा के डांस मूव्स कमाल
खेसारी और आकांक्षा के डांस मूव्स कमाल के हैं। दोनों के बीच केमिस्ट्री भी काफी कमाल की है। गाने पर यूजर्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘यह गाना तो अब होली पर चलेगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘लग ही नहीं रहा फिल्म का गाना है, ऐसा लग रहा है कि किसी एल्बम का सॉन्ग है’। ‘रिश्ते’ एक पारिवारिक फिल्म है।

इस दिन रिलीज होगी ‘रिश्ते’
खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए गाना रिलीज होने की जानकारी दी है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। उन्होंने लिखा है, ‘फिल्म ‘रिश्ते’ का नया वीडियो सॉन्ग आ गया है। यह फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button