KBC 11 : महिला कंटेस्टेंट की बेहद दर्दभरी दास्तान सुनकर भावुक हुए बिग बी, दिया यह वचन

कौन बनेगा करोड़पति सिर्फ़ एक गेम शो नहीं है, इसमें प्रतिभागियों के ज़रिए कुछ कहानियां ऐसी भी आती हैं, जो दिलों को छू जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी केबीसी के आज (3 सितम्बर) के एपिसोड में देखी-सुनी जाएगी, जिसने दर्शकों के साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को भी भावुक कर दिया  बिग बी ने इस महिला को एक वचन दिया.

KBC 11 सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. चैनल ने आज प्रसारित होने वाले एपिसोड को सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस एपिसोड में जयपुर की अर्पिता यादव भी हॉट सीट पर बैठे हुए नज़र आएंगी. अर्पिता की कहानी बेहद दर्दभरी है. शो में वो बताती हैं कि उनका बेटा दिव्यांग है. वही उनका गुरु है. मगर, जब उसका जन्म हुआ था तो उन्हें लगा, यह क्या हुआ.यह तो मांगा नहीं था. अर्पिता की बात सुनकर अमिताभ समेत सब दंग रह जाते हैं. अर्पिता ने बताया कि उनके बेटे का नाम निर्भय है. उन्हें उसकी स्थिति को लेकर गुस्सा था

शो में भावुक होकर अर्पिता बताती हैं कि उनके बेटे को लाइलाज बीमारी है. वो अच्छा नहीं हो सकता. इससे पहले उनके एक बेटी हुई थी. उसे भी एक बीमारी थी. उसकी सर्जरी हुई मगर तीन महीने बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी. अर्पिता ने सवाल उठाया कि ऐसे बच्चों को समाज में उपेक्षित किया जाता है. इसकी वजह से उन्हें सिनेमाघरों, ट्रेन  बसों से निकाला गया है.इस पर अमिताभ बच्चन ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष अभियान की बात करते हैं, जिससे उनकी समाज में स्वीकार्यता बढ़े. बिग बी अर्पिता को वचन देते हैं कि अपनी फ्रेटर्निटी के साथ मिलकर इसके लिए कार्य ज़रूर करेंगे.