कपिल देव ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

भारत के पूर्व कप्तान ने ये पूरा माजरा समझाने के लिए टेनिस और हॉकी का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ‘टेनिस क्ले और हार्ड दोनों कोर्ट पर खेली जाती है. लेकिन विम्बल्डन जो कि पारंपरिक टेनिस है वो आज भी ग्रास कोर्ट पर खेली जाती है. वहीं हॉकी में ग्रास की जगह पूरी दुनिया में एस्ट्रोटर्फ पर खेली जाती है.

 

कपिल देव के मुताबिक IPL मेजदार क्रिकेट है. इसका अपना मजा है. पर इसने पारंपरिक क्रिकेट की वैल्यू को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘ हमें सिर्फ T20 और IPL को ही लेकर बड़ा नहीं सोचना होगा बल्कि रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट, दुलीप ट्रॉफी के साथ साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बारे में भी सोचना होगा. बेशक IPL और T20 से बोर्ड और खिलाड़ियों की कमाई ज्यादा है पर बतौर क्रिकेटर हमें अपने पारंपरिक क्रिकेट को मरने नहीं देना चाहिए.’

भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने T20 और IPL के दौर में टेस्ट क्रिकेट और वनडे की वकालत की है. उन्होंने फटाफट क्रिकेट के साथ इन्हें भी तवज्जो दिए जाने की मांग की है.

भारत को पहली बार वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा कि, ‘ बेशक क्रिकेट अब पूरी दुनिया के लिए बदल चुका है. लोग अब IPL, BBL और दूसरी टी20 लीग खेलना और देखना चाहते हैं. इस तरह के फटाफट टूर्नामेंट से क्रिकेट को बल मिला है पर इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं.’