Entertainment

पहाड़ों की इस प्राचीन कलाकारी से कंगना रनौत ने कराया फैंस को रूबरू, बोलीं- अब कहीं लुप्त हो गई

चर्चित बॉलीवुड अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। यहां वे अपने काम से जुड़ी जानकारियां शेयर करती हैं तो तमाम मुद्दों पर भी खुलकर राय रखती हैं। हालांकि, फिलहाल उन्होंने मुद्दों और फिल्मों से अलग पहाड़ों की एक कलाकारी का जिक्र किया है। उन्होंने हाथों से बनीं खास तरह की चप्पलों के बारे में बताया है, जिन्हें पहाड़ों पर लोग घरों में पहनते हैं।

कंगना को मिला खूबसूरत तोहफा
कंगना रनौत ने इस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वे अपनी खूबसूरत चप्पलों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने इसकी डिटेल साझा की हैं। अभिनेत्री के लिए यह चप्पल पहाड़ों पर एक महिला ने खासतौर पर तैयार करके भेजी हैं। कंगना ने इसके साथ लिखा है, ‘क्या आपको पता है कि हमारे पूर्वज कभी घरों के अंदर वह जूते नहीं पहना करते थे, जो वे घर के बाहर पहनते थे। लेकिन पहाड़ों में क्योंकि ठंड बहुत होती है, इसलिए वे अपने घरों में इस तरह की पुल्ला चप्पलें पहना करते थे, जो हाथों से बनी होती हैं’।

महिलाओं को आर्थिक संबल देने की कही बात
कंगना ने आगे लिखा है, ‘ अब ये चप्पलें कहीं लुप्त हो रही हैं। लेकिन, गांव की एक दीदी ने मेरे लिए खासतौर से बनाई हैं। अगर आप लोग हिमाचल जाएं तो इन्हें जरूर खरीदें। ये कमाल के हैं और इन्हें आसानी से हाथों से घर पर धोया जा सकता है। आपकी खरीदारी से कई महिलाओं को रोजकार मिल सकता है’।

‘इमरजेंसी’ में आएंगी नजर
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद हैं। उनके फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इस फिल्म में वे पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करती दिखेंगी। यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से तय डेट को रिलीज नहीं हो सकी। अब यह अगले साल सिनेमाघरों में आ रही है। रिलीज डेट है 17 जनवरी 2025। इसका निर्देशन कंगना रनौत ने किया है।

Related Articles

Back to top button