J&K: मतदान से पहले फिर हुआ आतंकवादी हमला

जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के अंतिम चरण से अच्छा पहले सोमवार रात आतंकवादियों ने हमला कर दिया इस हमले में सीआरपीरफ के दो जवान जख्मी हो गए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां  बांडीपोर में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चालू कर दिया
Image result for J&K: मतदान से पहले फिर हुआ आतंकवादी हमला

सूत्रों के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बज आतंकवादियों ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी के शिविर पर पहले अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर से दो ग्रेनेड दागे एक ग्रेनेट तो हवा में चला गया जबकि दूसरा शिविर के अंदर जाकर खुलकर फट गया इसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की  उन्होंने शिविर के अंदर दाखिल होने का कोशिशकिया इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गोली भी चलाई करीब 5 से 7 मिनट तक लगातार दोनों तरफ से गोलियां चलती रही  इसके बाद आतंकीअंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले

इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवाब कांस्टेबल अमित कुमार  कांस्टेबल संतोष भारती घायल हो गए अमित कुमार के कंधे पर चोट आई है  संतोष के हाथ में चोट आई दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया बताते चलें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अरिहाल इलाके में अलग-अलग छापों में एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया ये सभी अज्ञात युवक आतंकवादी गतिविधियों  पत्थरबाजी से जुड़े विभिन्न मामलों में पुलिस से वांछित थे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें जम्मू व कश्मीर में इस समय निकाय चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है  मंगलवार को जिला पुलवामा के पुलवामा,  पांपोर आदि नगर निकायों के लिए मतदान होना है