ISIS के गढ़ में रोज लगता था लड़कियों का बाजार

इस वर्ष का शांति नोबेल सम्मान जीतने वाली ईराक की यजीदी महिला नादिया मुराद की कहानी एक बार फिर से चर्चा में है उन्होंने पहली बार यूएन में अपनी कहानी बताकर सबको झकझोर दिया था उसके बाद आधिकारिक रूप से ये बात सामने आई थी कि आईएसआईएस ने ईराक  सीरिया के कई हिस्सों में स्त्रियों की जिंदगी को नरक से भी बदतर कर दिया था उन्होंने उस दर्द को साझा करते हुए मीडिया को बताया कि किस तरह से आईएस ने उन जैसी हजारों लड़कियों का शोषण किया नादिया ने कहा, ये कहानी ही उन आतंकवादियों के विरूद्ध उनका सबसे बड़ा हथियार बनी

Image result for लड़कियों का बाजार

नादिया ने कहा, ”आईएसआईएस के गढ़ में प्रतिदिन रोजाना रात में महिला दासियों का मार्केट लगता था किसी मकान के निचले हिस्से में भारी हंगामे वाली स्थान पर ये मार्केट लगा होता था यहां पर सारे आतंकवादी इकट्ठा होते जैसे ही एक आतंकवादी कमरे में घुसते वहां पर मौजूद सारी लड़कियां बुरी तरह से चीखने लगतीं ये दृश्य बिल्कुल वैसा ही होता, जैसे किसी धमाके के बाद का होता है दशा इस कदर बेकार होते कि कई लड़कियां वहीं फर्श पर उल्टियां करने लग जातीं लेकिन इससे उन आतंकवादियों को कोई फर्क नहीं पड़ता वह चारों ओर घूमकर कमरे में मौजूद सबसे खूबसूरत लड़की का चयन करते उनका पहला सवाल होता, तुम्हारी आयु क्या है इसके बाद वह उस लड़की के बाल  मुंह देखते   वह वहां मौजूद गार्ड से पूछते ये कुंवारी है वह लड़कियों के दाम ऐसे लगाते, जैसे हम किसी दुकान पर सामान खरीदते हैं इसके बाद आतंकवादी जहां मर्जी हमें छूते उनके तेजी से हमारी छाती  पैरों पर घूमते, जैसे हम लड़कियां न होकर कोई जानवर हों ”Related image

नादिया मुरान ने बताया, ”आतंकी लड़कियों को अपनी बहशी नजरों से हमें देखते  अरबी या तुर्कमान में हमसे सवाल करते वह हमसे कहते चुप रहो लेकिन उनके इतना कहने के बाद हमारी चीखें  दोगुनी हो जाती थीं वह तेजी से मुझे छूने की प्रयास करते, इसके बाद हमारी चीख  दोगुनी हो जाती उनके हाथों से मैं अपने आपको बचाने की पूरी प्रयास करतीकई लड़कियां फर्श पर ही अपने बॉडी को बॉल की तरह मोड़ लेतीं, वहां मौजूद दूसरी लड़कियां एक दूसरे को घेरकर अपना  दूसरों का बचाव करतीं ”

नादिया ने आईएस की नीति का खुलासा करते हुए कहा, ”ईराक के उत्तरी हिस्से सिंजर में यजीदी लड़कियों को सेक्स दासी बनाना आईएस का कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था इसके लिए उन्होंने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी वह किस तरह किसी यजीदी के घर पर धावा बोलेंगे वहां से कौन सी लड़की को उठाएंगे  उसे अपनी दासी बनाएंगे इसके लिए वह सबाया शब्द प्रयोग करते थे वह अपने पसंदीदा सैनिकों को ये लड़कियां पेश करते थे इतना ही नहीं आईएस अपनी मैगजीन में इस बात का प्रचार कर नए लोगों की भर्ती भी करता था इसका मकसद नए लोगों को इसी लालच में अपने साथ जोड़ना होता था ”

खूंखार दिखने वाले आतंकवादी की बजाए दूसरे के साथ जाने के  लिए की जिद
यहां जिस आतंकवादी को जो लड़की चाहिए होती थी, वह उसका नाम रजिस्टर में लिखता, उसके साथ उस आतंकवादी का नाम भी लिखा जाता था नादिया बताती हैं कि आईएस के इसी मार्केट में एक बार उन्हें लगा कि उन्हें वहां के सबसे खूंखार दिखने वाले आतंकवादी सालवान के साथ जाना होगा नादिया के अनुसार, वह साधारण लोगों की तरह भी नहीं दिखता था, वह एक दैत्य के समान था उसके साथ जाने भर की बात सोचकर मैं सिहर उठी कोई लड़की उससे अपना बचाव भी नहीं कर सकती थी, ऐसे में उसके साथ जाने का मतलब था मौत के मुंह में जाना नादिया ने एक दूसरे आतंकवादी के पैर पकड़ लिए, उससे बोला कि वह उस राक्षस से बचाए, वह सालवान के साथ नहीं उसके साथ जाएगी उस आतंकवादी ने सालवान से कहा, ये लड़की थोड़ी छोटी है इसके बाद वह उस रजिस्टर के पास नादिया को लेकर गया रजिस्टर में नाम पूछने पर देखा तो पता चला कि नादिया के साथ सालवान का नहीं किसी दूसरे आतंकवादी का नाम लिखा था

नादिया कई दिनों तक आईएसआईएस की बंदी रहीं 2015 में उन्होंने पहली बार संयुक्त देश के मंच से अपनी कहानी पूरी संसार को बताई उन्होंने कहा, ये कहानी ही मेरे पास उन लोगों के विरूद्ध सबसे बड़ा हथियार थी