IPL 2019: इन खिलाडियो की वजह से चेन्‍नई ने दिल्‍ली को हराया ,जानिए ये हुआ था पहले ओवर में ड्रामा

विशाखापट्टनम में खेले गए क्‍वालिफायर 2 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को एक ओवर बाकी रहते हुए छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में स्थान बनाई है‘करो या मरो’ वाले इस मैच में टॉस जीतकर चेन्‍नई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी का मौका दिया  वह 147/9 का स्‍कोर ही खड़ा कर सकी

बहरहाल, फाइनल में पहुंचने की 148 रन की चुनौती के सामने चेन्‍नई की पारी को शेन वॉटसन  फाफ डू प्‍लेसी ने प्रारम्भ किया, लेकिन ट्रेंट बोल्‍ट द्वारा फेंके गए पारी के पहले ओवर में जो हुआ वह ना सिर्फ दंग करने वाला था बल्कि इस मौके का लाभ उठाने में नाकाम रहने वाली दिल्‍ली पहली बार फाइनल में पहुंचने से चूक गई

पहले ओवर का ड्रामा
चेन्‍नई की पारी को वॉटसन  फाफ डू प्‍लेसी ने प्रारम्भ किया दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट पहला ओवर लेकर आए  तीसरी गेंद पर जो ड्रामा हुआ वो बहुत ज्यादा दिलचस्‍प था बोल्‍ट की गेंद को डू प्‍लेसी ने पॉइंट के पास खेलकर साथी ओपनर वॉटसन को रन लेने के लिए बुला लिया, लेकिन खुद क्रीज में आ गये अक्षर पटेल ने नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ गेंद फेंकी लेकिन वह निशान पर नहीं लगी उनका थ्रो मिड ऑन के फील्डर कॉलिन मुनरो के पास गया  उनके पास वॉटसन को आउट करने का मौका था मुनरो ने गेंद को विकेट पर मारने के बजाए थ्रो विकेटकीपर रिषभ पंत की तरफ फेंका

जबकि थ्रो दूर होने की वजह से पंत इसे पकड़ नहीं सके  चेन्‍नई के दोनों बल्‍लेबाज़ आउट होने से बच गए इस गेंद को बाउंड्री लाइन पर इशांत शर्मा ने पकड़ा इसके बाद दिल्‍ली के खिलाड़ियों अपने सिर पकड़ लिए तो कप्‍तान श्रेयस अय्यर के हंसते नजर आए

हार का कारण बना जीवनदान

इस गलतफहमी के बाद फाफ डू प्‍लेसी  शेन वॉटसन ने दिल्‍ली के विरूद्ध संभलकर खेलना प्रारम्भ किया पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ने के बाद यह जोड़ी डू प्‍लेसी के आउट होने से टूटी, लेकिन तब तक वह 39 गेंदों पर सात चौके  एक छक्‍के की मदद से 50 रन ठोके चुके थे उन्‍हें बोल्‍ट ने कीमो पॉल के हाथों कैच कराया जबकि इसके बाद वॉटसन भी आउट हो गए उन्‍हें अमित मिश्रा की गेंद पर बोल्‍ट ने कैच किया मजेदार बात ये है कि उन्‍होंने भी 32 गेंदों पर तीन चौके  चार छक्‍के की मदद से 50 रन की पारी खेली, जो कि अंतत: दिल्‍ली की पराजय का कारण बन गई