IPL के बाद अब BBL में दिखेगा इस नेपाली क्रिकेटर का जादू

युवा लेग स्पिनर संदीप लामिचाने नेपाल के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगे बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने 2018-19 सीजन के लिए संदीप लामिचाने के साथ करार किया है 18 वर्षीय लामीछाने इससे पहले भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैंलामीछाने अब मेलबर्न स्टार्स में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस  एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे

Image result for IPL के बाद अब BBL में दिखेगा इस नेपाली क्रिकेटर का जादू

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संदीप लामिचाने अब आधे मैच खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के साथ पहले ही करार कर रखा है

युवा नेपाली स्पिनर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग  ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में भी खेलते हैं आईपीएल 2018 की नालामी में पहली बार नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिचाने को खरीदा गया था इस लेग स्पिनर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था

संदीप आईपीएल में खरीदे जाने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी है संदीप ने आईपीएल में खेलते हुए अपने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित कर दिया था अपने दूसरे ओवर में पार्थिव पटेल की विकेट लेकर संदीप ने बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं संदीप लामिचाने पर एबी डिविलियर्स ने बोला था, ”यह वाकई काबिले तारीफ है कि युवा खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं वो केवल 17 वर्ष का ही है, आश्चर्य होता है कि ये युवा इस तरह से कैसे कर लेते हैं ”

बता दें कि संदीप उस समय सुर्खियों में आए थे, जब अंडर 19 वर्ल्ड कप, 2016 में 14 विकेट लेकर वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे उन्होंने हैट्रिक भी ली थीउनके मेंटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं

माइकल क्लार्क की खोज हैं संदीप लामिचाने
बताते चलें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की खोज माने जाने वाले लामिचाने को डेयरडेविल्स को नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा था लामिचाने ने एक साक्षात्कार में बोला था कि क्लार्क ने उनका हौसला बढ़ाया है संदीप ने क्लार्क से कई गुर सीखे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *