टाटा टिएगो व टिगोर जेटीपी हुई लॉन्च

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Tiago  Tigor का नया वेरिएंट लॉन्च किया है कंपनी ने नए विशेषता के साथ बाजार में Tiago JTP  Tigor JTP उतारी है टाटा ने दिल्ली में Tiago JTP की एक्स-शोरूम मूल्य 6.69 लाख रुपए रखी है जब कि Tigor JTP का प्राइस 7.59 लाख रुपए रखा गया है जेटीएसवी (जेटी स्पेशल व्हीकल्स) में टाटा मोटर्स  जयेम ऑटो बराबर के भागीदार हैं

इन जगहों पर मिलेगी कार
नए JTP वेरिएंट्स के लॉन्च पर JTSV के सीईओ नागभूषण गुब्बी ने बोला कि ये पेशकश गाड़ियो में लगातार सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है टिएगो  टिगोर के ये नए वेरिएंट्स अहमदाबाद, बेंगलुरु, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, कांगड़ा, कन्नुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, पुणे, थाणे  त्रिसूर में टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरों के पास मिलेंगे

क्या कुछ है नया

कंपनी ने बोला कि इस एडिशन में ग्राहकों को अपने आप बंद होने वाले साइड मिरर (auto folding ORVMs), ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल  एंड्रॉयड ऑटो  एपल कारप्ले के एप्स के साथ कनेक्टनेक्स्ट टच-स्क्रीन एंटरटेनमेंट जैसे फीचर मिलेंगे साथ ही अब आपको 5 इंच की बजाए 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन यूनिट मिलेगा दोनों ही कारों में पहले ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब को-ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग का भी फीचर मिलेगा टिगोर जेटीपी में पिएनो ब्लैक शार्क फिन एनटिना भी मिलेगा कार के इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किए गए हैं इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर थ्री सिलेंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 114hp की क्षमता  150Nm का टॉर्क जनरेट करेगा