All States

बीच भाषण में प्रतिभा सिंह को टोका, गुस्से में बोलीं- मुझे पता है कि कितना बोलना होता

शिमला: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में आज कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न का कार्यक्रम था। वहीं, बारी-बारी सभी कांग्रेस नेता भाषण दे रहे थे और सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे थे। इसी बीच जब बारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की आई तो उन्हें भाषण के बीच में ही उन्हें भाषण को खत्म करने के लिए कहा गया। पास खड़े पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जैसे ही भाषण खत्म करने को कहा तो प्रतिभा सिंह भड़क गईं।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि ”खत्म ही कर रही हूं यार ऐसा… अगर आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं तो मैं ज्यादा लंबा चौड़ी बात नहीं कर रही। संगठन के कामों की वजह से ही हमारी सरकार बनी है। इसलिए मैं सरकार का आभार जताना चाहती हूं। प्रतिभा सिंह ने 10 मिनट के करीब ही भाषण दिया और जाते-जाते प्रतिभा सिंह ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से कहा कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मुझे पता है कि कितना बोलना होता है।

प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के किसी भी सांसद ने प्रदेश को आपदा राहत दिलाने के लिए पहल नहीं की । हम प्रधानमंत्री से बार-बार मांग करते रहे कि हिमाचल का हक दिया जाए, आपदा में हमारी मदद करें। अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री ने इसमें कोई पहल नहीं की। लेकिन हमारी सरकार ने अपने स्तर पर आपदा राहत पैकेज देकर लोगों को बसाया।

Related Articles

Back to top button