सबरीमला मंदिर के अन्दर अब स्त्रियों को सरकार नहीं देगी ये…

सबरीमला में उपस्थित भगवान अयप्पा मंदिर (Lord Ayyappa temple) आज शनिवार शाम को दो महीने के तीर्थयात्रा सीजन के लिए खुल जाएगा.

पथानमथिट्टा जिले (Kerala’s Pathanamthitta district) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडल पूजा के लिए मंदिर के कपाट खुलेंगे. केरल की माकपा की प्रतिनिधित्व वाली एलडीएफ सरकार (CPIM led LDF government) ने सभी श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध तीर्थ यात्रा को सुनिश्चित कराने को लेकर व्‍यापक बंदोवस्त किए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कंदरारू महेश मोहनारारू ( Kandararu Mahesh Mohanararu) मंदिर के गर्भगृह को खोलेंगे  वहां पूजा पाठ करेंगे जिसके साथ ही यात्रा की आरंभ हो जाएगी. यही नहीं इस दौरान एके सुधीर नंबूदिरी (AK Sudheer Namboodiri) सबरीमाला मेलशांति  एमएस परमेश्‍वरन नंबुदिरी मलिकापुरम (MS Parameshwaran Namboodiri) मेलशांति (Melsanthi) के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मंदिर में पादि पूजा प्रोग्राम संपन्‍न होने के बाद तीर्थयात्रियों को महज 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने  भगवान के दर्शन करने की इजाजत होगी.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, केरल देवस्वोम बोर्ड (Kerala Devaswom Board) के मंत्री के सुरेंद्रन (K Surendran) ने बोला था कि प्रदेश सरकार मंदिर की ओर जाने वाली किसी भी महिला को सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी, जिन स्त्रियों को सुरक्षा की आवश्यकता है उनको उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) से आदेश पारित कराना चाहिए.
दूसरी ओर पथानमथिट्टा जिले के कलेक्टर (Pathanamthitta District Collector) पीबी नोह (PB Nooh) ने बोला कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, पानी के खोखे (water kiosks)  चिकित्सा इमरजेंसी केन्द्र (medical emergency centres) मुहैया कराई गई हैं.