INDVSAUS: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला आज धोनी के गृह नगर रांची में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में खास बात ये है कि इसमें भारत के सभी खिलाड़ी आर्मी कैप पहनकर खेल रहे हैं।

पुलवामा हमले में शहीद हुए आर्मी के जवानों को श्रृद्धांजली देने के लिए ये फैसला लिया गया है। टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों को आर्मी कैप बांटी। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है। लिहाजा उसकी कोशिस इस मुकाबले को जीतकर सीरीज कब्जाने की होगी।

इसके साथ ही खिलाड़ियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अपने इस मैच की फीस देने का फैसला लिया है।

  • आर्मी कैप पहनकर आज मैच खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
  • पुलवामा शहीदों के परिजनों को भारतीय खिलाड़ी दान करेंगे आज के मैच की फीस
  • तीसरे वनडे में भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया की पहले बैटिंग

समय: मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत।

आस्ट्रेलिया:
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, एंड्रयू टाई, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडोर्फ।